घुवारा। शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। अनियंत्रित यात्री बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के बंडा थानांतर्गत ग्राम खटोरा निवासी जीवन और संतोष रैकवार के परिवार में किसी की शादी थी। लिहाजा वह कार्ड वितरण के लिए बाइक क्रमांक एमपी 16 एमके 6211 से रिश्तेदारों के यहां रवाना हुए। रिश्ते में चचेरे भाई जीवन और संतोष रैकवार ने इस क्षेत्र के ग्राम दलीपुर में मामा के यहां कार्ड दिया और अपनी बाइक से नारायणपुर जिला टीकमगढ़ के लिए रवाना हुए। नगर घुवारा के प्यासी पेट्रोल पंप के पास दोपहर के वक्त टीकमगढ़ से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस क्रमांक एमपी 36 पी 1155 ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चल रहे जीवन पुत्र भूपत रैकवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा संतोष पुत्र राममिलन रैकवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया है।