लवकुशनगर। ग्राम टहनगा में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेमनारायण पाठक थे। विशिष्ट अतिथि सौरभ पाठक और ब्रजभान पटैरिया रहे। मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कहा कि युवाओं के सहयोग के बिना कोई सफलता हासिल नहीं हो सकती। उन्होंने युवाओं से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को गति देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर देवेंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर ब्लॉक युवा समन्यक उदयप्रताप राज, स्वास्थ्य विभाग से हेमलता पटैरिया, अंकि त पाठक, शिवम पटैरिया, तेजमल पटैरिया, मुरली कुशवाहा, कमतू कुशवाहा, संदीप अहिरवार, चिंटू अहिरवार सहित युवा एवं महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
टहनगा में युवा संसद का आयोजन