छतरपुर। ग्राम हमां में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वावधान में आयोजित शिविर के छठवें दिन किशोर स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। छात्राओं ने गांव में सफाई करके सभी को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
एनएसएस अधिकारी कनुप्रिया चौबे ने बताया कि शिविर में दर्शना महिला कल्याण समिति की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था के द्वारा उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण के उपाय बताए। दर्शना महिला कल्याण समिति के आनंद त्रिपाठी और मोहनी सिंह ने अपनी ओर से प्रभावी तरीके से किशोर स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारी दी। शिविर को डॉ. सुधा द्विवेदी, सहायक प्राध्यापक डॉ. राजश्री सिसोदिया, शीलेंद्र सिंह, सुनील कुमार पांडे ने छात्राओं का आने वाली परिक्षाओं में अच्छे परिणाम लाने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। छात्राओं द्वारा ग्राम हमा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तथा काली माता मंदिर परिसर में श्रमदान से सफाई करके सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया। शिविर में तबस्सुम, सुभाषिनी पंडित, अकांक्षा, प्रभा, प्रिया राठौर, साधना दुबे, शिखा शुक्ला, रेखा साहू, संगीता सेन, संध्या पाल, सुशीला पाल और संध्या प्रजापति की विशेष भागीदारी रही।