छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा पुलिस ने बीती रात शनिचरा बाजार में जमी जुआ फड़ पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा। इस दौरान तीन जुआरी ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाए। शेष जुआरी फरार हो गए। पुलिस ने फड़ से 12 हजार 500 रुपए से अधिक जब्त किए और जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट का अपराध कायम किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुंडीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जाता है। भ्रमण के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शनिचरा बाजार में आऊ चौपाटी के पास जमी जुआ फड़ पर छापा मारा। पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान पुलिस ने फड़ में बैठकर जुआ खेल रहे जुआरी धीरेन्द्र पिता गोपाल वसूले उम्र 40 साल, राकेश पिता हरभजन अग्रवाल और अंकुश पिता फूलचंद शाह को जुआ खेलते हुए पकड़ा। शेष जुआरी मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट का अपराध कायम करते हुए फड़ में रखे ताश पत्ते और 12 हजार 500 रुपए की राशि जब्त की।