सीसी सड़क खोद कर पाइप लाइन बिछाने का महिलाओं ने किया विरोध

हरपालपुर। पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन से खोदी जा रही सीसी सड़क का सरसेड़ गांव की महिलाओं ने विरोध करके काम बंद करवा दिया। बाद में पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों व महिलाओं को शांत कराया तब काम शुरू हो पाया है।


हरपालपुर नगर में जलापूर्ति के लिए एक करोड़ की लागत से चपरन से पाइप लाइन विस्तार योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को नप ठेकेदार द्वारा ग्राम सरसेड़ के कु म्हार मोहल्ले में सीसी सड़क खोदने के लिए जैसे ही जेसीबी मशीन पहुंची तो मोहल्ले की महिलाएं हाथों में पत्थर लेकर जेसीबी मशीन के आगे खड़ी हो गईं। वे पानी के पाइपों के लिए सीसी सड़क बीच से खोदने का विरोध कर रही थीं। महिलाओं को आक्रोशित देखकर ठेकेदार ने काम रोक दिया। सूचना मिलते ही नगर परिषद के उपयंत्री शिवराम साहू वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीणों ने काम शुरू नहीं करने दिया। इसके बाद थाना प्रभारी दिलीप पांडेय, एसआई छत्रपाल सिंह ने गांव में जाकर पेयजलापूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइप का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। ग्रामीणो को आश्वस्त कराया कि सीसी सड़क खोदने बाद दोबारा बनवाई जाएगी। तब वे माने और काम शुरू हो सका।