छिंदवाड़ा। सीएमएचओ ने गुरुवार को बिछुआ स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बगैर अनुमति के कार्यालय से गायब मिले थे। जिसको लेकर सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिन का वेतन काटे जाने के आदेश दिए। साथ ही स्टोर प्रभारी को दवा का रिकार्ड के अनुसार दवा न रखने पर नोटिस जारी किया गया।
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस द्वारा गुरुवार को बिछुआ के स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मरीज को रेफर कम करने के निर्देश दिए गए तो वहीं शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मरीजों को दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएमएचओ ने पाया कि ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक विभा विंजाडे कार्यालय से गायब पाई गई। जिसे नोटिस जारी करते हुए 7 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही दवा स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सूची के अनुसार दवाईयां न पाएं जाने पर स्टोर प्रभारी मिथुन मस्कार को भी नोटिस जारी किया गया। इसके अलाावा डाटा एंट्री आपरेटर ब्रजकिशोर खरपुस को तत्काल ही अपन मूल पदस्थापना चौरई से बिछुआ किए जाने के निर्देश दिए गए।