छिंदवाड़ा । परासिया थाना क्षेत्र के भाजापानी निवासी एक युवक के साथ पुरानी बातों को लेकर आरोपित ने मारपीट की। मारपीट के कारण प्रार्थी को चोट आई। पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार शासकीय अस्पताल के पास भाजीपानी में रहने वाले मोहम्मद अमीर पिता मोहम्मद हासिम (18) ने बताया कि वह बीती रात अपने घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में उसे आरोपित प्रखर आम्रवंशी मिला और उसने गाली गलौच करते हुए रास्ता रोका। रास्ता रोकने के बाद आरोपित प्रखर ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपित ने बेल्ट से मारा। जिस कारण प्रार्थी अमीर को चोट आई। जिसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी।