रासेयो स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान, चलाया स्वच्छता अभियान

छिंदवाड़ा। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक कुमार मराठे, पी जी कॉलेज प्राचार्य डॉ गोपाल जायसवाल एवं रासेयो जिला संगठक डॉ वाय के शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह पूषाम व डॉ सुरेंद्र झारिया के नेतृत्व में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई 1 व 2 का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर खापाभाट में चल रहा है, शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए शुरुवात की। परियोजना कार्य के दौरान महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए वनस्पति विभाग के उद्यान में साफ सफाई की। बौद्धिक सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक डॉ अमरसिंह ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बीते कल से बेहतर बनने की चेष्टा करें। प्रत्यके दिवस को अपना शत प्रतिशत दें। दुनिया में समस्या कुछ भी नहीं सिर्फ चुनौतियां हैं, जो इन चुनौतियों को पार कर जाए वह सफल हो जाता है, साथ ही वैचारिक स्तर बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक सनित बरकड़े ने की तथा अतिथियों के रूप शैलेन्द्र मर्सकोले, देवेन्द्र यादव व सुभाष धुर्वे उपस्थित रहे। मंच संचालन राहुल कुमार चौरिया तथा आभार प्रदर्शन उपाशिविर नायक विक्की उइके द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर नायक दिनेश साहू व प्रिंस रघुवंशी, उपशिविर नायक विक्की उइके व दीपक साहू, वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवसिंह डेहरिया, बलराम उइके सहित सभी शिविरार्थी उपस्थित रहे।