पेंशनर संघ की बैठक आज

छतरपुर। पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक स्थानीय नरसिंह मंदिर में गुरुवार को शाम 4 बजे आहूत की जाएगी। जिला पेंशनर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी की भोपाल में गत 26 फरवरी को संपन्न बैठक में दिए गए निर्णय के संबंध में पेंशनर एसोसिएशन के छतरपुर के जिला अध्यक्ष आरएस गोस्वामी द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही 18 मार्च 2020 को जिला मुख्यालय में होने वाले एक दिवसीय धरना की तैयारियों पर विचार विमर्श किया जाएगा।