छिंदवाड़ा। सोनपुर में आवास योजना के तहत बनाए गए 1125 फ्लैट में 10 दिनों से पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इस कारण इन परिवारों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो यहां के लोग एकजुट होकर निगम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। हालांकि निगम के सहायक आयुक्त ईश्वर चंदेरी का कहना है कि मोटर खराब हो जाने से सप्लाई नहीं हो पा रही थी, शीघ्र ही सप्लाई शुरू हो जाएगी।
वार्ड नंबर 24 स्थित सोनपुर आवास योजना के रहवासियों की मानें तो दिन में एक बार ही मल्टी में पानी आता है, लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ता है। उन्होंने नगर निगम में लगी कोल्ड वाटर मशीन से पानी भी पिया और कहा कि पानी की समस्या के कारण रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं।
रहवासियों का कहना है कि हर महीने 150 रुपए पानी का बिल दे रहे हैं, लेट होने पर पैनाल्टी भी वसूली जाती है, लेकिन पानी नहीं आ रहा है, इसे लेकर रहवासी खासे परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और पानी की व्यवस्था सुचारू करने की मांग की, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।
इनका कहना है
हम काम काज छोड़कर रोज पानी की व्यवस्था में लग जाते हैं, जिसके कारण हमारे सामने काफी समस्या खड़ी हो गई है। कामकाज प्रभावित हो रहा है।
प्रकाश बारापातरे, रहवासी
हमने इसे लेकर पहले भी आवेदन दिया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सुबह से ही पानी का इंतजाम करने के लिए जुटना पड़ता है।
सुभाष डिगरसे, रहवासी
हम रोज दो से तीन किमी दूर से पानी ला रहे हैं। गृहस्थी के काम भी प्रभावित हो रहे हैं।अभी ये हालत है तो गर्मी के मौसम में क्या होगा। ये चिंता की बात है।
किरण पवार, रहवासी
हमारे क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं को लेकर परेशान होना पड़ता है। पानी के बिल ले रहे हैं, लेकिन पानी ही नहीं मिल रहा है।
रामदेवी शिवहरे, रहवासी
हम हर महीने पानी का बिल चुकाते हैं, लेकिन कभी लेट हो जाते हैं तो फाइन भी लग जाता है। अब पानी नहीं आ रहा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
पूजा जैन, रहवासी
सोनपुर में मोटर में खराबी आ गई है, जिसके कारण रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगां