छिंदवाड़ा। परासिया रोड पर संचालित हो रही फटका मशीन और कचरा डंप करने की जगह को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर न सिर्फ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि अब नौबत ये आ गई है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर भी मुहिम चला रखी है। हालत ये है कि फटका मशीन से आने वाली बदबू के कारण न सिर्फ आमजन का गुजरना मुश्किल हो गया है, बल्कि व्यापारियों और आमजनों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों ने अब मुहिम भी छेड़ दी है। लोगों ने इसे लेकर नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन इस ज्ञापन का कोई असर भी नहीं हुआ। जिसके बाद भी अभी तक यही स्थिति बनी हुई है। अब रहवासी हर हाल में फटका मशीन शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। रहवासियों की मानें तो सोनपुर का कचरा घर गुलाबरा में परासिया रोड पर शिफ्ट कर दिया गया। इस रहवासी क्षेत्र में कचरा घर होने से क्षेत्रीय नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कचरे की दुर्गंध से यहां घर में रहना दूभर हो रहा है। क्षेत्र में मच्छर मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। मलेरिया, डेंगू, के साथ रहवासियों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है, जबकि क्षेत्र का अस्था का केंद्र षष्टी माता का मंदिर में भी कचरे की बदबू जा रही है। जिससे यहां आने वाले भक्तों को भी समस्या होती है। इसे लेकर सीएम कमलनाथ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी पत्र लिखा गया है।
इनका कहना है
हम इसे लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं, हमारी गुहार है कि जल्द से जल्द इस कचरा घर को हटा लिया जाए, नहीं तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा।
सुजीत सोनी, रहवासी
इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी कई बार हम इसे हटाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
मो. इसराइल, रहवासी