मुख्यमंत्री की पहल पर पहुंचे लोग

छिंदवाड़ा। गुरुवार को तामिया के पातालकोट क्षेत्र में लगभग 10 गांव के 40 छात्रों ने छिंदवाड़ा में स्थित कौशल विकास केंद्र का भ्रमण किया और प्रशिक्षण लेकर कंपनियों में नौकरी पाने की बात कही। विगत सप्ताह में भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से पातालकोट का छात्रों ने मुलाकात की कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार हेतु पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने इन छात्रों की बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे को निर्देश दिए कि इन्हें पर्यटन की ट्रेनिंग और छिंदवाड़ा में स्थित स्किल्स सेंटर, सीआईआई ट्रेनिंग सेंटर, अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइनिंग सेंटर, एजिस कॉल सेंटर, अशोक लीलैंड ड्राइविंग स्कूल में इन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने को कहा। आईएल एंड ए एफ एस स्किल ट्रेनिंग सेंटर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश सेंटर हेड राजीव श्रीवास्तव, कौशल विकास आतिश ठाकरे ने तामिया पातालकोट क्षेत्र में पर्यटन पर अपार संभावनाएं होने की बात कही और इन्हें अपनी जड़ी बूटी औषधियां अपनी भाषा संस्कृति जीवन शैली तीज त्यौहार आदि के बारे में टूरिज्म हो सकता है। इस पर प्रकाश डाला और इनके लिए आगामी समय में प्रशिक्षण कराकर गाइड बनाने की बात कही।