छतरपुर। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्व ने कहा है कि जिले का टीकाकरण प्रतिशत अभी 89 प्रतिशत है। जिसे 90 प्रतिशत के पार ले जाने का लक्ष्य है। बच्चे सुरक्षित रहें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चतुर्थ राउंड शुरू हो गया है। इसमें जरा भी लापरवाही न करें।
उन्होंने कहा है कि इसमें 762 सत्रों का आयोजन होगा। इन सत्रों में 0 से 2 साल तक के छूटे बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया जिले में 2355 बच्चे एवं 795 गर्भवती माताओं को टीकाकृत करना है। बीते रोज जिले के सभी विकासखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष का आयोजन किया गया, जिसमें 181 सत्रों का आयोजन करके 661 बच्चों एवं 212 गर्भवती माताओं को टीकाकृत किया गया है। डॉ. बौद्ध ने बताया कि राज्य स्तर के निर्देशानुसार जीरो डोज जीरो एरर के लिए पिंक कलर के वैक्सीन कॅरिअर समस्त डिलेवरी प्वाइंट पर प्रदान दिए गए हैं। इस पिंक बॉक्स में केवल जन्म के समय लगने वाले वैक्सीन बीसीजी, ओपीव्ही एवं हैपेटाइटिस व्ही वैक्सीन रखी जाएगी, जिससे डिलेवरी के तुरंत बाद बच्चों को पहला डोज संस्था पर लग जाए।