कोरोना के संदिग्ध मिलें तो तत्काल दें सूचना

छतरपुर। कोरोना वायरस की जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंगहोम के डॉक्टर, बीएमओ उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र ने की। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया और सभी लोगों से सुझाव लिए गए। इस मौके पर जिला स्तर पर तैयारी को लेकर चर्चा हुई। सभी नर्सिंगहोम संचालकों को बताया गया कि अगर कुछ सस्पेक्टेड आते हैं तो उनको हेल्पलाइन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को सूचित करें। बैठक में डॉ. सुभाष चौबे, डॉ. एमके खरे, एसके दीक्षित, आरके शर्मा के अलावा राजनगर, लवकुशनगर, गौरिहार, बक्सवाहा के बीएमओ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।