छिंदवाड़ा। जिले की क्रिकेट जगत से जुड़ी खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवसर उपलब्ध कराने में सक्रिय छिंदवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिले एवं नगर के सभी इच्छुक क्रिकेट क्लब आगामी 31 मार्च तक निर्धारित शुल्क अदा कर नियमानुसार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
छिंदवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी सिंह एवं सचिव आशीष त्रिपाठी द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नवीन रजिस्ट्रेशन कराने अथवा क्लब के नवीनीकरण के लिये निर्धारित प्रारूप के अनुसार क्लब का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। प्रत्येक क्लब में कम से कम 15 खिलाड़ी सदस्यों का होना अनिवार्य होगा तथा निर्धारित प्रारूप व देय सदस्यता शुल्क जमा करने के बाद एसोसिएशन की सदस्यता प्रदान की जाएगी। सदस्यता की अवधि एक वर्ष की होगी।