जेल में बंद एसडीएम की कार्रवाई पर मिला स्टे

छतरपुर। अपने ऊपर हमला कराने की साजिश रचकर दूसरे का फंसाने के आरोप में जेल में निरुद्ध छतरपुर के पूर्व एसडीएम अनिल सपकाले द्वारा दर्ज करवाई पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है।


जानकारी के अनुसार ग्राम कदारी स्थित कृषि भूमि की विभिन्न व्यक्तियों द्वारा खरीद बिक्री किए जाने पर पूर्व एसडीएम अनिल सपकाले द्वारा 14 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत 30 जनवरी को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिससे व्यथित होकर छतरपुर के व्यवसायी लक्ष्मी अवस्थी उनकी पत्नी अल्पना अवस्थी एवं प्रेम कुमारी गुप्ता ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। 4 मार्च को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया मामले को दुर्भावनापूर्ण पाते हुए शासन एवं संबंधित एसडीएम को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही साथ याचिकाकर्ताओं के विरुद्ध किसी भी अग्रिम कार्रवाई पर स्थगन जारी किया है। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता डॉ. रश्मि पाठक द्वारा की गई है।