इस बार रामनवमी पर होगा महामहोत्सव, बैठक में बनाई रूपरेखा

छतरपुर। बुधवार को छत्रसाल चौक स्थित छत्रसाल स्मारक में श्री राम सेवा समिति के द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव के 14वें वर्ष के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस बार रामनवमीं पर्व को महामहोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।


बैठक में श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी, अन्नपूर्णा रामलीला समिति के अध्यक्ष दुर्गेंद्र देव सिंह सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुख एवं धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं सम्मुख दीपप्रज्वलन करके बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में रामनवमी महोत्सव को महामहोत्सव के रूप में परिवर्तित करने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी ने अपने-अपने विचार रखे जिसमें यह बात निकलकर आई कि हिन्दू भाई भगवान श्रीराम के अयोध्या में मंदिर बनने की राह देख रहे थे। अब जब राम मंदिर निर्माण की घोषणा हो चुकी है तो रामनवमीं पर्व को महामहोत्सव के रूप में मनाना चाहिए। बैठक में राजू पटवा, अखिलेश मातेले, प्रमोद सोनी, गिरजा पाटकार, दीपक गुप्ता, संजय बड़ोनिया, दीपक गोयल, पप्पू अग्रवाल, सुरेंद्र साहू, सौरभ तिवारी, लखन राजपूत, राघवेंद्र कुशवाहा, नितिन मराठा, अभिषेक चतुर्वेदी, शिवम नामदेव, सौरभ खरे, अभिषेक सक्सेना, कैलाश ताम्रकार, सत्येंद्र कुमार जैन, संतोष ताम्रकार, अंकित विश्वकर्मा, नरेश खटीक, अजय गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, जीतेंद्र घोष, जीतू ठाकुर, नरेंद्र चतुर्वेदी, भूपेंद्र बुंदेला, अतुल श्रीवास, अमित नामदेव, पुष्पेंद्र चैरसिया, देवेंद्र अनुरागी, प्रमोद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।