घुवारा में 3 केंद्रों पर 1130 ने दी परीक्षा

घुवारा। 10वीं बोर्ड संस्कृत सामान्य भाषा परीक्षा में यहां तीन परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 1176 परीक्षार्थी में से 1130 ने परीक्षा दी है, 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं अशासकीय विद्यालय श्री राधाकृष्णन आईडियल हाईस्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बालक हायर सेकंडरी परीक्षा कें द्र में कुल दर्ज 584 परीक्षार्थियों में से 566 उपस्थित एवं 18 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कन्या हायर सेकंडरी परीक्षा केंद्र में कुल दर्ज परीक्षार्थी 270 में से 260 परीक्षार्थी शामिल हुए। 10 अनुपस्थित रहे। श्री राधाकृष्णन आईडियल परीक्षा कें द्र में कुल दर्ज 322 परीक्षार्थियों में से 304 ने परीक्षा दी, 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।