गेहूं बीज उत्पादन, गुलाब, नौरंगा की खेती के बारे में बताया

छतरपुर। कृषि विभाग के तत्वावधान में बीते रोज देसी डिप्लोमा बैच नंबर 5 की क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को कई तरह की खास जानकारियां दी गईं।


देसी डिप्लोमा के फेसिलेटर सहायक संचालक कृषि डॉ. बीपी सूत्रकार ने बताया कि छतरपुर में देशी डिप्लोमा की 17वीं क्लास का आयोजन किया गया। उन्होंने कई तरह की उपयोगी जानकारियों सहित कैंडिडेट की ओर से पूछे गए सवालों का समुचित जवाब दिया। विक्की कुलश्रेष्ठ और हरिओम पटेल ने उन्नत कृषि तकनीक के बारे में जानकारी दी। इसके अंतर्गत खरपतवार की पहचान, गेहूं के बीज की उत्पादन पद्धति, गुलाब, नौरंगा और जौ की खेती के बारे में बताया गया। इसके साथ-साथ मसाले वाली फसलों का भी अध्ययन कराया गया। रोहित शर्मा ने बीज उत्पादन संबंधी गुणवत्ता बनाए रखने की जानकारी दी। डॉ. सूत्रकार ने बताया कि 25 मार्च को देशी डिप्लोमा बैच नंबर-5 की आगामी क्लास का आयोजन कृषि कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।