आबकारी अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए अधीनस्थ

छतरपुर। जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन के खिलाफ उनके ही कार्यालय के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों ने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल वीरेंद्र कुमार साहू के साथ आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने अभद्रता की थी। आरोप था कि अभद्र व्यवहार के साथ न सिर्फ फाइल फेंक दी गई बल्कि कार्यालय के कर्मचारियों के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। आबकारी अधिकारी के इस व्यवहार से खफा कर्मचारी एकजुट हो गए और उन्होंने कर्मचारी नेता विनोद सक्सेना के नेतृत्व में पहले तो जिला कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया और उसके बाद अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान से शिकायत की। इस दौरान कर्मचारी माखन लाल कोरी, रामचरण गोस्वामी, राजेश गुप्ता, प्रवीण सोनी, मनोहर चौरसिया, मूलचंद राय सहित अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।