15 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा

छतरपुर। बंशिया थाना पुलिस ने 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश पुलिस को उक्त आरोपित की लंबे समय से तलाश थी। पुलिस के अनुसार आरोपित कुबेर सिंह के खिलाफ मध्यप्रदेश के छतरपुर, पन्ना और उत्तरप्रदेश के बांदा में लगभग आधा सैकड़ा संगीन अपराध दर्ज है। बंसिया थाना में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में लंबे समय से फरार आरोपी कुबेर सिंह पर छतरपुर जिले में 10 हजार और पन्ना जिले में 5 हजार का इनाम घोषित था। बंसिया थाना प्रभारी संदीप खरे की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि आरोपित कुबेर सिंह के हथौंहा क्षेत्र में केन नदी की ओर देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी में बंशिया थाना प्रभारी संदीप खरे के साथ आरक्षक गगन, विमल, रामनरेश की सराहनीय भूमिका रही।