1200 क्विंटल चना जब्त करके गोदाम किया सील

हरपालपुर। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे के तहसीलदार ने नगर की राजपूत कॉलोनी में एक व्यापारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई करके वहां से 1200 क्विंटल चने जब्त किए हैं। गोदाम को सील कर दिया गया है।


प्रशासन को इस बात की शिकायतें मिली थीं कि हरपालपुर की राजपूत कॉलोनी में रानीपुरा रोड पर अशोक गुप्ता का कारोबार फैला है जो बिना लाइसेंस के खाद महंगे दामों में बेचता है। साथ ही यूपी से नकली खाद मंगाकर विक्रय किया जाता है। इस शिकायत के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को सुबह तहसीलदार बीपी सिंह ने व्यापारी के रानीपुर रोड स्तिथ गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है। बताया गया है कि इस कार्रवाई के दौरान गोदाम में लगभग 1200 क्विंटल चना रखा पाया गया। इस चने से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर चने को जब्त करके तहसीलदार ने गोदाम को सील कर दिया है। अशोक गुप्ता के गोदाम की जिम्मेदारी संभाले हीरालाल राय से इस संबंध में पूछताछ की गई। तहसीलदार श्री सिंह का कहना है कि अभी जांच जारी है। अगर गोदाम से बिना लाइसेंस के खाद रखी मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।