खजुराहो। पर्यटन नगरी खजुराहो में समाजसेवियों ने हरियाली का संदेश देते हुए 11 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। फाइव स्टार होटल रमाडा के गणेश गौतम, बेल्जियम के सबसे बड़े डायमंड व्यापारी विनोद गौतम और भारत के अलावा 10 देशों में भारतीय संस्कृति को जीवन देने वाले समाजसेवी सुधीर शर्मा ने मिलकर विधिवत तरीके से तिलोखर धाम में पूजन पाठ कराया तथा साथ ही जल अभिषेक किया। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए खजुराहो को पॉलीथीन निषेध करने का लिया।
11 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प